पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन उपवास,कहा भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप जागेश्वर मामले में सार्वजनिक रूप से मांगे माफी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन उपवास,कहा भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप जागेश्वर मामले में सार्वजनिक रूप से मांगे माफी

देहरादून

सोमवार को देहरादून स्थित आवास में पूर्व सीएम हरीश रावत जागेश्वर और सांसद प्रकरण पर बेहद गम्भीर और आक्रामक नज़र आये। उन्होंने 1 घण्टे का मॉन उपवास अपने निवास पर रखने के साथ ही शिवलिंग पर जलभी चढ़ाया और प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जागेश्वर, भगवान जगन्नाथ का धाम जो एक साक्षात ज्योर्तिलिंग है, वहाँ के प्रधान पुजारी जी और मंदिर के लिये अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर भाजपा के सांसद जी ने अपना अहंकार उडेला है। भाजपाई सांसद जी के इस व्यवहार से मैं पहले ही बहुत आहत हूँ।

भाजपा सरकार ने जागेश्वर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की परंपरा को बंद कर अपनी छोटी सोच जाहिर कर चुकी है। अब भाजपा सांसद जी का अमर्यादित व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है। भाजपा को इस व्यवहार के लिये सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिये। मैं इस व्यवहार के विरोध में मौन उपवास बैठा।

इस दौरान श्रीमती गोदावरी थापली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत, उर्मिला थापा, संग्राम सिंह पुंडीर, श्याम सिंह चौहान, ललित जोशी, नीरज त्यागी,पीएल बहुगुणा, दीपेंद्र सिंह भंडारी, दिलबर प्रताप सिंह, मोहन काला, मनमोहन शर्मा, श्रीमती अलका शर्मा, अमन उज्जैनवाल, कैलाश बाल्मीकि सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.