कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1971 युद्ध के नायकों को किया सम्मानित,बोले उत्तराखण्ड ने सबसे ज्यादा खून दिया देश को

देहरादून

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की राजधानी के परेड मैदान से उत्तराखंड के शहीदों को नमन कर अपना सम्बोधन शुरू किया।

16 दिसम्बर विजय दिवस के इस मौके को 1971 में पाकिस्तान से भारत के युद्ध के दौरान युद्ध लड़े पूर्व सैनिकों को राहुल गांधी ने कांग्रेस की तरफ से सम्मानित भी किया।

राहुल गांधी ने कहा कि आपका और मेरा कुर्बानी से रिश्ता है। राहुल ने कहा कि उत्तराखंड के हजारों लोगों ने इस देश के लिए अपना खून बहाया है मेरे परिवार ने भी इस देश की रक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए खून बहाया है। मैंने अपने पिता और दादी को खोया है। जो सेना या अन्य सेवा में लोग है वो इस बात को समझते हैं कि पिता या भाई को खोना क्या होता है वो आप और मैं समझ सकते हैं , लेकिन जिसने ऐसा नही किया वो नहीं समझ सकते।

कांग्रेस नेता राहुल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और देता रहेगा। आपको याद होगा कि 13 दिन में हमारे सैनिको ने पाकिस्तान को हराया था, अमेरिका और अफगानिस्तान में युध्द 20 साल चला , बांग्लादेश में क्या हुआ वो सब जानते हैं लोग कहते है सेना ने जीत दिलाई ।
हिंदुस्तान के हर परिवार हर जात के लोगो ने 1971 में पाकिस्तान को हराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम इसलिए जीते थे क्योंकि हम एक थे और पाकिस्तान टूटा हुआ था लेकिन आज हिंदुस्तान को तोड़ा जा रहा है कमजोर किया जा रहा है , एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा हैं और पूरी की पूरी सरकार तीन पूंजीपतियों के पक्ष में लड़ाई लड़ रही है।

राहुल ने कहा कि किसानों को बर्बाद करने के लिए किसान कानून लाये थे लेकिन किसान झुके नहीं एक साल बाद जाकर प्रधानमंत्री ने माफी मांगी ,संसद में मुआवजा देने की मांग कांग्रेस ने उठाई तो सरकार ने साफ तौर पर कह दिया कि हमारे पास लिस्ट ही नहीं है कि कितने लोग मरे हैं जबकि मैंने 400 लोगों की लिस्ट सरकार को दी।
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी इस देश को बर्बाद करने के लिए मोदी सरकार के कदम थे,केवल 2 से 3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश मोदी सरकार ने की है कोरोना के दौरान सरकार ने जो फैसले लिए उससे आम जनता त्रस्त रही।

राहुल ने कहा कि जब तक दिल्ली में भाजपा सरकार नहीं हटती युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता, गलतफहमी में मत रहिए हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है जनता बिना डरे काम करें तब देश मजबूत होता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड से अपनी बचपन की यादें भी साझा की और दून स्कूल में बिताए दिन भी याद किये।
अपने संबोधन की शुरुआत में राहुल ने जनरल बिपिन रावत की शहादत को याद किया 31 अक्टूबर याद कर कहा कि दादी शहीद हुई और 21 मई को याद किया जब उनके पिता राजीव शहीद हुए।


पूर्व सीएम और प्रदेश के चुनाव प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जो इंदिरा ने की थी वही सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक थी। उनके अनुसार केदार त्रासदी में राहुल गांधी उत्तराखंड आए और आंसू पोछे लोग हमारी बनाई गुफाओं में योग करने आ रहे हैं कांग्रेस ने तीर्थ पुरोहितों की जंग लड़ी है सत्ता की आंखों में आंखें डाल कर राहुल गांधी लोकतंत्र बचा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की योजना भाजपा ने बंद कर दी राज्य को स्वावलंबी बनाने का काम उत्तराखंड में कांग्रेस कर सकती है।
वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल देश को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे कहा राहुल गांधी ने किसानों और पुरोहितों की लड़ाई लड़ी है देवस्थानम एक्ट सरकार को रद्द करना पड़ा, सैन्य परिवारों को उन्होंने नमन किया।


नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि गांधी परिवार का देहरादून से खास लगाव रहा है आज किसान युवा हताश हैं बेरोजगारों का दमन किया जा रहा है महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है खनन और भूमाफिया सरकार चला रहे हैं।

हालांकि राहुल गांधी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से कांग्रेसियों के हौसले बुलंद दिखाई पड़ रहे थे। देखना होगा कि आगामी चुनाव में ये भीड़ वोट में बदल पाती है या नही।

 

इ अवसर पर उत्तराखण्ड के सुदूर धारचूला से आये लोग पारम्परिक वेशभुषा में दिखाई दिए जिनके साथ हरदा भी मंजीरा बजाते दिखे। उत्तरकाशी से आये पुरोहितों के एक समूह ने मंच पर स्वतिवाचन कर राहुल गांधी को सम्मानित भी किया। वही उत्तरकाशी के पूर्व विधायक ने गंगोत्री से गंगाजली में गंगा जल भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.