स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष पूर्व आईएएस डीके कोटिया ने अपने पद से दिया इस्तीफा

देहरादून

उत्तराखंड के स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को उन्होंने मुख्य सचिव को हस्तलिखित इस्तीफा भेजा। इस्तीफे में उन्होंने किसी भी कारण उल्लेख नहीं किया है।सेवानिवृत्त आईएएस डीके कोटिया ने दिसंबर, 2018 में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष का पदभार संभाला था. उनके अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की गई। इस योजना के तहत अब तक 51 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा चुके हैं। कोटिया को स्वच्छ छवि के अधिकारियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अध्यक्ष रहते हुए अटल आयुष्मान योजना के तहत फर्जी बिल पर भुगतान लेने वाले कई अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई भी की थी।

सरकार ने हाल ही में लंबे समय से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सचिव का कार्य देख रहे अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान से भी पदभार वापस लिया था। अब शनिवार को अध्यक्ष डीके कोटिया ने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका कार्यकाल इसी वर्ष आगामी दिसंबर माह में समाप्त होने जा रहा था।

हालांकि, इस्तीफे के संबंध में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष कोटिया ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया है। अब इन परिस्थितियों में उन्हें इस्तीफा देना उचित लगा। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि योजना अच्छी चलती रहे और आमजन को इसका लाभ मिलता रहे। यद्यपि उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.