देहरादून
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने समर्थको के साथ पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित आवास पर हमला बोला और उनके आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की,उनकी गाड़ियों को तोड़ा वहीं उन पर उमेश के समर्थकों को बेरहमी के साथ पीटने का आरोप भी लगा है।
बताया गया कि इस दौरान रुड़की ने कावड़ पटरी पर अपराध अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वही उमेश कुमार के सैकड़ो समर्थक उनके आवास पर हैं और पुलिस ने पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने विभिन्न स्थानों से गोलियों के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं उनके निजी सहायक की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार गणतंत्र दिवस की दोपहर खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर उनके समर्थक इमरान और प्रेम सिंह चौहान आदि बैठे हुए थे। इस दौरान कई गाड़ियों में सवार खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की और साथ में मिर्च पाउडर का स्प्रे भी किया। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल मच गया। तब तक खानपुर विधायक उमेश कुमार को सूचना मिली तो वह रुड़की पहुंच गए और इसके बाद सूचना पाकर एसपी देहात और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लेकिन तब तक चैंपियन देहरादून की ओर रवाना हो चुके थे।
वहीं इस मामले में चैंपियन को नेहरू नगर थाना देहरादून में रोके जाने की सूचना है फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और उनके शस्त्र जब्त नहीं होते, तब तक वह शांति से नहीं बैठेंगे,उनके समर्थक गुस्से में हैं जिनको वह बड़ी मुश्किल से रोके हुए हैं। बताते चलें कि एक दिन पहले ही पूर्व विधायक को और प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी फेसबुक लाइव आकर चैंपियन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था वह उनके रुड़की और लंढोरा स्थित आवास भी पहुंचे थे।