देहरादून
2 नवम्बर की रात थाना पटेल नगर पुलिस द्वारा चार जुआरियों को थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को सीमा क्षेत्री प्रोविजन जरनल जरनल स्टोर धारा वाली के पास से 25200 नगदी व 52 ताश के पत्तों की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार चार अभियुक्त निम्न हैं
1- निखिल शर्मा(24) पुत्र केशव शर्मा निवासी सुभाष नगर जनपद देहरादून ।
2- धनीराम (32 )पुत्र अंगद निवासी सी 15 टन रोड आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर।
3- अर्जुन पुत्र रमेश (32)निवासी धारा वाली मोदी वाला थाना पटेल नगर देहरादून।
4- सुरजीत पुत्र प्रेमचंद( 23) निवासी नकटी जोधपुर थाना वसीम कामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।
बरामदगी के रूप में
25200 रुपये नगद और
एक ताश की गड्डी 52 पत्ते मिले।
पुलिस टीम में
1-उप निरीक्षक विवेक भंडारी थाना पटेल नगर
2-कॉन्स्टेबल 1776 नंबर सिंह
3- कॉन्स्टेबल 1393 तेजवीर 4-कांस्टेबल 652 कैलाश पवार 5-कांस्टेबल 1584 शाहिद जमाल मौजूद थे।