21 सितम्बर से शिक्षा संस्थानों को खोलने के निर्णय पर फिलहाल ब्रेक …शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

21 सितम्बर से शिक्षा संस्थानों को खोलने के निर्णय पर फिलहाल ब्रेक …शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

देहरादून।

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर सरकार का स्कूल खोलने का निर्णय रुक गया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 21 सितंबर से स्कूल न खोले जाएं। सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण पर।नियंत्रण करना है। ऐसे में 21 सितंबर से केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने की तैयारी पर खुद ब खुद ही रोक लग गई है।

सूबे में कोरोना संक्रमण की स्पीड लगातार बढ़ती दिख रही है , अतः फिलहाल स्कूलों को खोलना छात्र छात्राओं को खतरे में डालना होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 सितंबर से स्कूलों को खोले जाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया जाए। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और कोरोना नियंत्रण को प्राथमिकता बताते हुए सरकार के निर्देशों पर अमल करने के कड़े निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन में राज्यों को लहा है कि 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की जा सकती है। साथ ही केंद्र ने 50 फीसद उपस्थिति के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण रोकने के अन्य इंतजाम करने के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। आंकड़ो के लिहाज से उत्तराखण्ड में 32 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज आ चुके जबकि हर दिन लगभग 1000 से डेढ़ हजार के बीच पॉजिटिव आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.