देहरादून
देहरादून की टपकेश्वर, मालदेवता,गुच्चू पानी,सन्तला देवी,टोंस,सोंग सभी नदियों में आजकल खूब पानी बह रहा है कल कल करती पानी की आवाज़ें आकर्षण का केंद्र बन रही हैं।
सिद्धिविनायक सेवा समिति गढ़ी कैंट देहरादून द्वारा आयोजित 15वें गणेश महोत्सव में विराजमान गणपति के विग्रह को आज संतला देवी मंदिर के पास बहने वाली पवित्र नदी में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती के साथ विसर्जित किया गया।
समिति के संरक्षक आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने बताया भगवान गणपति महाराज से कोरोना के शीघ्र खात्मे के लिए प्रार्थना की गई और संपूर्ण विश्व में सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की गई, उन्होंने बताया कि अन्य वर्ष टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी में गणपति भगवान का विसर्जन किया जाता था इस वर्ष वहां रोक के कारण भगवान भगवान गणेश अपने पिता के पास न जाकर माता संतला देवी के पास जा पहुंचे।
इस अवसर पर पंडित संजय जोशी, समिति के अध्यक्ष आजीव विजय, मधुसूदन शर्मा, उज्जवल थापा, सुधा विजय, राजीव विजय, नीलम, विजय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।