देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त मदिरा व स्प्रिट के अनुज्ञापियों को 1 अक्टूबर 2020 को रात्रि 10 बजे से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती पर सम्पूर्ण दिवस) समस्त अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द रखने के आदेश दिये हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में मध्यपान निषिद्ध आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने अधीनस्थों को सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानों की बन्धी एवं मदिरा की अवैध बिक्री पर रोक लगाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।