मोबाईल टावरों में से 25 लाख कीमत वाले BTS 4G मशीन की चोरी में उत्तरकाशी में 4 पर गैंगस्टर

देहरादून/उत्तरकाशी

 

अगस्त 2022 में कोतवाली उत्तकाशी पर मोबाईल टावरों में एयरटेल के BTS 4G मशीन की चोरी के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग जगहों क्रमशः ब्रह्मखाल, लम्बगांव-टिहरी गढवाल, उत्तरकाशी व पुरोला से मोबाईल टावरों से BTS 4G मशीन चुराये गए थे। एक मशीन की कीमत लगभग चार से पांच लाख ₹ थी। एसओजी व कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा चोरी का खुलासा कर मामले में 4 लोगों चन्द्र प्रकाश, कुलदीप, संजीव व आहिल मलिक को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से 25,00000 ₹ की कीमत के 5 BTS (बेसबैण्ड) व खोलने के उपकरण(टूल्स) भी बरामद किये गये थे। जुर्म के आधार पर उपरोक्त 4 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार टिहरी भिजवाया गया था । इन अभियुक्तों द्वारा पैंसों के लालच में गैंग बनाकर उत्तरकाशी व टिहरी के कई क्षेत्रों में टावरों की रैकी की तथा अलग-अलग दिनों में ब्रह्मखाल, लम्बगांव, सब्जी-मण्डी, ज्ञानसू उत्तरकाशी व पुरोला से बेसबैण्ड उतारकर चोरी को अंजाम दिया गया । BTS 4G मशीन चोरी के सम्बन्ध में थाना पुरोला, धरासू, कोतवाली उत्तरकाशी व थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढवाल में मोबाईल टावरों से BTS (बेसबैण्ड) के चोरी होने के सन्दर्भ में अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्त गैंग लीडर चंद्र प्रकाश के विरुद्ध वर्ष 2015 में साउथ दिल्ली के संगम बिहार थाने पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत होना पाया गया था।

इस गैंग के अपराधिक इतिहास के देखते हुए एसपी के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, दिनेश कुमार द्वारा गैंग चार्ट तैयार कर व उच्चाधिकारियों से अनुमोदित कराकर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 (गैंगेस्टर अधिनियम ) की उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। ये अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पुत्र काली चरण पता सरनावली गली थाना मुराद नगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, कुलदीप पुत्र स्व.ओमपाल पता जसौला थाना खतौली जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश,संजीव पुत्र चरण सिंह पता ग्राम जौहरी तहसील बड़ौत थाना बरनौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश,आहिल मलिक पुत्र अमरुद्दीन मलिक पता वार्ड न0 6 गंज थाना जानसठ जिला मुजफ्परनगर उत्तर प्रदेश हैं। इन अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 66/2022 धारा 379/411/34/120B IPC थाना कोतवाली उत्तरकाशी ।

2- मु0अ0सं0 20/22 धारा 379 IPC थाना लम्बगांव टिहरी गढवाल ।

3- मु0अ0सं0 31/22 धारा 379 IPC थाना धरासू उत्तरकाशी ।

4- मु0अ0सं0 33/22 धारा 379 IPC थाना पुरोला उत्तरकाशी ।

5- मु0अ0सं0 656/2015 धारा 379/34/174 IPC थाना संगम बिहार, साऊथ दिल्ली। (अभियुक्त चन्द्र प्रकाश के विरुद्ध) ।

6- मु0अ0सं0 93/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 (गैंगेस्टर अधिनियम)।

Leave a Reply

Your email address will not be published.