देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के गढ़वाल मण्डल प्रभारी स्व. जीतपाल बर्त्वाल (65)क़ी आत्मा शांति हेतु सामूहिक श्रद्धांजली आयोजित क़ी गई।
विदित हो क़ि दिनांक 13-जनवरी क़ी रात्री ISBT के पास दुर्घटना होने के कारण देहान्त हो गया था।
राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित क़ी।
आज श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी ने कहा क़ि जीतपाल क़ी पृथक राज्य आन्दोलन के प्रति एक पागलपन था और यही कारण है क़ि वह गोली से घायल हुए और कई बार लाठी चार्ज से घायल भी हुए और वह सी बी आई के प्रमुख गवाह रहें परन्तु आज जब राज्य बनने से जो लाभ उनके परिवारों को मिलना चाहिए था वह नही मिला। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा क़ि वह मेरे राज्य आन्दोलन के वरिष्ठ साथी थे और उनकी जिंदादिली के सभी कायल थे। कामरेड समर भण्डारी ने कहा क़ि हमने मिलकर इस राज्य के लिए सड़क से लेकर जेल भरो आन्दोलन तक मे पूर्ण संघर्ष किया उन्हे हम सदा याद रखेंगे। सांस्कृतिक मोर्चा के सदस्य व जनगीतो को आवाज देने वाले जयदीप सकलानी ने कहा क़ि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए हम मिलकर उनके परिवार की पूरी मदद करेंगे। मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा क़ि सरकार क़ी तरफ से आर्थिक मदद तो दूर अब संवेदना देना भी उचित नही समझा।
प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने कहा क़ि राज्य आंदोलनकारी मंच उनके सपने और छूटे हुए कार्यो को पूरा करने का कार्य करेगा।
श्रद्धांजली देने वालो मे सुशीला बलूनी , जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , बाल आयोग क़ी अध्यक्ष उषा नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , समर भण्डारी , चन्द्र किरण राणा , पूरण सिंह लिंग्वाल , कमल गुंसाई , सुमन भण्डारी , जयदीप सकलानी , बीर सिंह रावत , वेदा कोठारी , यशवीर आर्य , पृथ्वी सिंह नेगी , भानु रावत , जबर सिंह पावेल , हरजिंदर सिंह , शीशपाल सिंह , सतेन्द्र नोगाई , सुनील जुयाल , राजेश पाँथरी , विनोद असवाल , सुमित थापा (बंटी) , विरेन्द्र गुंसाई , सुरेश कुमार , प्रभात डड्रियाल , प्रमोद पंत , ध्यानपाल सिंह अजय डबराल , बलबीर नेगी , आमोद पैन्यूली , सुदेश सिंह , लक्ष्मण सिंह भण्डारी , जितेन्द्र नेगी , अजय डबराल , पुष्पलता सिल्माणा , सुलोचना भट्ट , प्रभा नैथानी , सरोज रावत , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल ,सावी नेगी , सुशीला अमोली , बीरा भण्डारी , दिनेश बिष्ट , राकेश थपलियाल , आदि रहे।