देहरादून
मंगलवार को एमडीडीए कॉलोनी चन्दर रोड डालनवाला में बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ठंडे शरबत का वितरण किया गया।
डॉ ऐपीजे अब्दुल कलाम विकास संस्था ने ठंडे रूह अफजा शर्बत का आम जनता में वितरण कर सैकड़ों लोगो को राहत पहुंचाने का प्रयास किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कॉंग्रेस प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड प्रवीण टीटू त्यागी ने इस अवसर पर खा कि आम जन मानस को इस तपती बढ़ती गर्मी में ठंडा जल पिलाकर राहत देना पुण्य शबाब का काम है। ऐसे में समिति का ये कार्य स्वागत योग्य है।
इस मोके पर संस्था अध्यक्ष हैदर इरशाद, सचिव ज़ाकिर अंसारी, कोषाध्यक्ष मो इकराम साहब, सम्मानित सदस्य हबीब उर रहमान, अल्ताफ अली, तथा मो जावेद, मो शोएब आदि उपस्थित रहे। संस्था द्वारा बताया गया कि संस्था आगे भी जनहित में कार्यरत रहेगी और ज़न मानस की सेवा करती रहेगी।