भाजपा के महासंपर्क अभियान के तहत कॉर्नेशन हॉस्पिटल में टिफिन बैठक,सरकार की योजनाएं आम जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प

देहरादून

भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होनें पर चलाये जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत आज राजपुर रोड़ विधानसभा के करनपुर मण्डल अन्तर्गत कोरोनेशन अस्पताल के नव निर्मित भवन में टिफीन बैठक की गई।

बैठक के दौरान विधायक खजानदास ने कहा कि सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है और जनमानस को योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाया जा रहा है।

दास ने कहा कि प० दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल को जिला अस्पताल बना कर सरकार ने 40.81 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य करवाये जिसके फलस्वरूप आज अस्पताल में 100 बिस्तर वाले आधुनिक भवन का निर्माण हो सका है तथा दोनो भवनों को एक दूसरे भवन से जोड़कर रोगियों और तीमारदारो को सुविधायें उपलब्ध कराई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास की परिकल्पना को प्रदेश में मुर्त देने के लिये उत्तराखंड के ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्य कर रहे हैं।

दास ने कहा कि संगठन की संरचना को प्रभावी बनाने के लिये काम किया जाना चाहिए और इसके लिए समाज के सभी वर्गो को शामिल करते हुये बुथो को मजबूत करने की जरूरत है।

भाजपा के महाजन संपर्क अभियान के तहत विकास तीर्थ कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में जाकरt विधायक राजपुर विधानसभा खजान दास एवं करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा के नेतृत्व में टिफिन बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मंडल के कार्यकर्ताओ द्वारा अपने अपने घरों से बनाकर लाए भोजन का वहां मौजुद लोगो ने सामूहिक रूप से बैठ भोजन का आनंद लिया।

कार्यक्रम में नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा एवं प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट की गरिमामय में उपस्थित रही बैठक में मंडल के प्रभारी संकेत नौटियाल महा संपर्क अभियान के करनपुर मंडल के संयोजक/महा नगर मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी ,महामंत्री अवधेश तिवारी, राजू पासी, महिला मोर्चा अध्यक्ष तारा देवी, अरुण लोचन, सुमन, साहनी सिंह,नीलम वर्मा , सरदार मलकीत सिंह,कार्यक्रम के संयोजक ओमपाल सिंह रावत गीता रावत ,इसके अतिरिक्त ऋतु मित्रा पार्षद राजेश शंकर बिट्टू, देविका रानी अनीता बाल्मिकी, अजय पाल आकाश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.