सुशासन दिवस..पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश भर में, राज्य स्तरीय पवेलियन मैदान पर होगा

देहरादून

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारत नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से पीएम-किसान निधि के अन्तर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18000 करोड़ रुपये किसान भाईयों एवं बहिनों के खाते में हस्तांतरित किए जाएगें। इस कार्यक्रम को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। जिसका सजीव प्रसारण टीवी चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में किया जाएगा। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के निर्देशों के क्रम में क्षेत्र के सभी विकासखण्डों, न्याय पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम पवैलियन मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पवेलियन मैदान पर चलाई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा किया गया मौका मुआयना के तहत् नगर निगम के महापौर सुनिल उनियाल गामा, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र रावत, मुख्यनगर अधिकारी विनयशंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, सीओ सिटी सुधीर सुयाल, संयुक्त निदेशक सूचना डाॅ आशीष त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी आदि मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने पवैलियन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में फेशकवर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजिंग, साफ-सफाई , तथा फायर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आवागमन आदि पर विशेष चैकसी के निर्देश जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से कृषकों से रूबरू होंगे तथा मा प्रधानमंत्री का सम्बोधन सभी विकासखण्डों एवं न्याय पंचायत मुख्यालय पर टीवी स्क्रीन के माध्यम से दोपहर 12 बजे प्रसारित किया जाएगा।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को बताया कि जनपद के समस्त विकासखण्डों न्याय पंचायतों में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कृषि, पंचायत, सूचना, उद्यान तथा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं तथा कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक सावधानियां का परिचालन सुनिश्चित कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.