देहरादून
उत्तराखंड में लगातार प्रशासनिक फेरबदल जारी है। आज एक बार फिर से राज्य के तीन आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
आइए जानते है कि किस अधिकारी को कौन से विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्टस के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी रही सौजन्या के केंद्र को रिलीव होने के बाद फैसला लिया गया है और आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आईएएस शैलेश बगोली को आईटी व विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर के पास वित्त, समेत पुराने विभाग भी रहेंगे। शासन ने इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने के आदेश भी जारी किए गए है।