देहरादून
कारगिल दिवस पर देश पर हुए शहीदो को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
रायपुर विधान सभा मे कारगिल शहीदों को अश्रुपूरित श्रंद्धाजली अर्पित की गयी। एमडीडीए डालनवाला में स्थित सभागार में कारगिल युद्ध के शहिदो की याद में उनके चित्रों पर पुष्प माला चढ़ाते हुए पूर्व अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड की भी एक महती भूमिका रही है।चाहे कारगिल युद्ध हो या कोई भी युद्ध।इस मोके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि अकेले उत्तराखण्ड से ही 75 शहादत हुई हैं।जिनको भुलाया नही जा सकता।मेरी सरकार से मांग है कि शहीदो के त्याग और बलिदान की कहानियां हमारे स्कूलों में भी विषय के रूप में पढ़ाई जानि चाहिए।इस अवसर पर पूर्व एवम वरिष्ठ पार्षद मूर्ति देवी ने कहा कि हम आज इन शहीदों की बदौलत चैन की नींद सोते हैं।आज की पीढ़ी को इस बात को जानना समझना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,यूथ कांग्रेस नेता रोबिन त्यागी,सुरेश नेगी,राकेश मोहन,पिंटू मोर्य,मंगेश कुमार,रविन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।