राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों सहायता हेतु मेडिकल तथा राशन किट के वाहन को पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी रवाना किया

देहरादून

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन से कोविड-19 से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु दवाईयों, हाइजिन किट, ग्लब्ज, थर्मामीटर, सर्जिकल मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, सैनेटरी नैपकिन, पीपीई किट तथा राशन किट से भरे वाहन को जनपद पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी के लिये रवाना किया।

राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु अधिक से अधिक सक्षम लोगों को आगे आना चाहिये। कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। युवाओं को भी प्रभावितों की सेवा एवं सहायता हेतु तत्पर रहना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल की प्रेरणा से देहरादून के वेहल्म बॉयज स्कूल तथा आन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से प्रोजेक्ट संवेदना के तहत ये सामग्री कोविड-19 से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु राज्य के पर्वतीय जिलों में पंहुचायी जा रही है।

इस अवसर पर सचिव राज्यपाल बृजेश कुमार सन्त, अपर सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर, वेहल्म बॉयज स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री संगीता केन तथा आन चैरिटेबल ट्रस्ट से श्रीमती नमिता गुप्ता उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.