ग्रासरूट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट फ़ॉर सोसाइटी करेगा पर्यावरण दिवस पर ओपन माइक इवेंट में काव्य पाठ प्रतियोगिता शुरू

देहरादून

रविवार 29 मई 2021 से 5 जून 2021 से ग्रासरूट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट फ़ॉर सोसाइटी
अपनी सहयोगी संस्थाओं स्पेक्स देहरादून, शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति, लोक संचार एवं विकास समिति, आस्था कलस्टर, नागरिक सुरक्षा संगठन, श्रमयोग, उत्तराखण्ड सुरक्षा क्लब व निश्चय वेलफेयर सोसायटी आदि के संयुक्त तत्वावधान से पर्यवरण दिवस पर ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता शुरू हो गयी है।

ग्रासरूट के अध्यक्ष आलम सिंह रावत एवम सचिव नीरज उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि काव्य पाठ प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण रखा गया है।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कवियों को अपनी मौलिक कविता लिखित एवं उसका काव्य पाठ करते हुए वीडियो बनाकर e-mail id.. groot8490@gmail.com पर अपलोड करनी होगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम को पूरी तरह से ऑनलाईन रखा गया है।प्रतियोगिता की दृष्टि से काव्य पाठ को चार श्रेणियों में बांटा गया है जिसमे…
ग्रुप 1 : कक्षा 5 से कक्षा 8 तक ग्रुप 2 : कक्षा 9 से कक्षा 12 तक
ग्रुप 3 : स्नातक व स्नात्कोत्तर
ग्रुप 4 : अन्य सभी
पुरस्कार प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जायेंगे साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग हेतु प्रशस्ती पत्र भी ऑनलाइन ही प्रदान किये जायेंगे।

ऑनलाइन प्रतियोगिता के नियम कुछ यूं रखे गए हैं…

1. प्रतियोगिता निःशुल्क है।

2. प्रत्येक प्रतिभागी कवि को उनके काव्य पाठ हेतु ई-प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) जारी किये जायेंगे।

3. कविता स्वरचित (मौलिक कृति) हो एवं साफ व सुस्पष्ट लिखी होनी चाहिए।

4. काव्य पाठ का वीडियो व उसमें स्वर साफ सुनाई दे, ऐसा सुनिश्चित करें।

5. वीडियो व कविता को बनाकर हमारी ईमेल groot8490@gmail.com पर अपलोड करना है।

6. किसी भी कविता व कविता पाठ के लिए धनराशि का भुगतान नहीं किया जायेगा।

7. काव्य पाठ का वीडियो 3 मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए ।

8. वीडियो बनाते समय मोबाइल को Landscape रखें।

9. प्रतियोगिता में शामिल कविता ग्रासरूट की सम्पत्ति मानी जायेगी एवं ग्रासरूट उन्हें अपने फेसबुक पेज पर प्रयोग करने को पूर्णतः स्वतंत्र होगा इसमें प्रतिभागियों को कोई आपत्ति नहीं होगी।

10. प्रतिभागियों की श्रेष्ठ चयनित कविताओं का प्रकाशन उत्तराखण्ड के सभी सम्मानित अखबारो के साथ ही समाचार पत्र पर्वतीय दर्पण, श्रमयोग ,हिंदी न्यूज़ पोर्टल,”शहीदों को नमन” आदि में प्रकाशित की जायेंगी।

11. प्रतियोगिता का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवियों के द्वारा किया जायेगा। निर्णायक समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।

12. प्रतिभागी कविता में अपना नाम, विद्यालय का नाम अपनी ई-मेल व मोबाइल नं.स्पष्ट रूप से अंकित करें तथा ग्रुप 4 के अन्य सभी कक्षा व विद्यालय का नाम छोड़कर बाकी सभी जानकारी स्पष्ट रूप से लिखें।

13. चुने गए प्रतिभागियों के नाम की घोषणा 10 जून, 2021 को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.