देहरादून
राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु राज्य स्तर पर गठित की गई क्यू.आर.टी(त्वरित कार्यवाही टीम) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में नोडल अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित शिकायतों पर सम्बन्धित विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए उनकेे निस्तारण के यथा संभव प्रयास किए गए।
विकासखण्ड चकराता में ग्राम पंचायत कोटा क्वानू में नोडल अधिकारी संदीप कुमार वर्मा प्राचार्य ईटीसी शंकरपुर के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग और वन विभाग से सम्बन्धित कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में करने के निर्देश दिए गए।
विकासखण्ड कालसी के ग्राम पंचायत कोटी में नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार डीपीआरओ के नेतृत्व में पंचायतीराज विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएमजीएसवाई ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान और नलकूप विभाग को कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष को निर्धारित समय के भीतर निस्तारण करने को कहा गया।
विकासखण्ड विकासनगर के टिमली ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी विनोद यादव, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक के नेतृत्व में विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, वन विभाग, बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के पास शिविर में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु 10 दिन की समयावधि दी गई।
विकासखण्ड सहसपुर के ग्राम पंचायत नौगांव में नोडल अधिकारी अनुराग मिश्रा सहायक निदेशक डेरी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में सिंचाई विभाग , विद्युत विभाग, वन विभाग, पेयजल निगम व जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनको निर्धारित समय के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
विकासखण्ड रायपुर के ग्राम पंचायत द्वारा में नोडल अधिकारी मीनाक्षी जोशी मुख्य उद्यान अधिकारी के नेतृत्व में विद्युत विभाग लोक निर्माण वभिाग, कृषि विभाग, पेयजल निगम, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, थाना रायपुर और उरेडा विभाग से सम्बन्धित कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को निर्धारित समय के भीतर निस्तारण करने को निर्देशित किया गया।
विकासखण्ड डोईवाला की ग्राम पंचायत श्यामपरु में नोडल अधिकारी विजय देवराड़ी मुख्य कृषि अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग, उप कोषागार, समाज कल्याण विभाग तथा कृषि विभाग की कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया शेष 21 शिकायतों को तय मसय में निस्तारण के निर्देश दिए गए।
आज जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री क्यू.आर.टी जनपदीय नोडल अधिकारी विक्रम सिंह परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा विकासनगर विकासखण्ड टिमली ग्राम पंचायत में स्वयं भी प्रतिभाग किया गया तथा शिविर में सामने आई शिकायतों और उसके निस्तारण के सम्बन्ध में अभिलाष सेमवाल को (राज्य स्तर पर) अवगत करा दिया गया।