खेतो में धान लगाने गई ग्रामीण महिलाओं को दिखा गुलदार,शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर छोड़ा जंगल में

देहरादून/कालाढूंगी

कालाढूंगी तहसील के ग्राम सभा बेल पोखरा की तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर बन्नाखेड़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गया जब दैनिक कार्य करने के लिए महिलाएं अपने खेत में कार्य करने गई और वहां गुलदार को घूमते देखा।

वर्तमान समय में धान रोपाई एवं अन्य कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने खेतों में पहुंचती है। और पूरे दिन खेतो में कार्य कर्कशम को ही वापस घर पहुंचती हैं।

शुक्रवार को सुबह घर डेक्सनिक कर ग्रामीण महिलाएं जब खेतो में पहुंची तो वहां पहले।से ही मौजूद गुलदार को देख अफरातफरी मच गई उन्होंने गुलदार को देख चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। महिलाओ की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण वहां पर पहुंचने लगे।

भीड़भाड़ देख गुलदार पेड़ की आड़ लेकर बैठ गया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

वही कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा ट्रेंकुलाइज कर बन रेंज कार्यालय चुनाखान लाया गया।

मौके पर पहुंचे डीएफओ प्रकाश चन्द्र आर्या ने कहा कि बन क्षेत्रों से आबादी क्षेत्र सटे हुए हैं जिस कारण जंगली जानवरों की आवाजाही आबादी में इन दिनों बढ़ गई है। लेकिन वन विभाग पूरी तरह सक्रिय और ग्रामीणों को भयभीत होने की आवश्यकता नही है। फिलहाल गुलदार को बेहोश करके आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.