हल्द्वानी का रजिस्ट्रार कानूनगो दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी का रजिस्ट्रार कानूनगो दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

देहरादून/हल्द्वानी

 

हल्द्वानी बिजिलैंस की टीम ने हल्द्वानी तहसील कार्यालय में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो को को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

 

तहसील परिसर में हुई इस कार्रवाई के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। फिलहाल विजिलैंस की टीम पकड़े़ गए रिश्वतखोर रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी से पूछताछ कर रही है।

 

एसपी विजिलैंस प्रहलाद सिंह मीणाने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने विजिलैंस से शिकायत की थी कि तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल काम करवाने की एवज में उससे दस हजार रूपये की डिमांड कर रहा है।

 

शिकायत की सत्यता की जांच करवाने के बाद जब शिकायत सही पाई गई तो जाल बिछाकर शुक्रवार की सुबह बनवारी लाल को रंगेहाथोे रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.