हनुमान जयंती ओर हरदा का जन्मदिन सादगी से मना,रायपुर विधान सभा में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हनुमान जयंती ओर हरदा का जन्मदिन सादगी से मना,रायपुर विधान सभा में

देहरादून

हनुमान जयंती एवम पूर्व मुख्यमंत्री एवम कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के जन्म दिन को रायपुर विधाम सभा के एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में सादगी से मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजक पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि सुबह सर्वप्रथम हनुमान जयंती पर प्रदेश एवम क्षेत्र के लोगो को कोरोना से रक्षा के लिए एवम पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई।इस मौके पर पूजन हवन से कायक्रम की शुरुआत की गयी। इसके बाद शिवपुरी कुष्ठ आश्रम में महिलाओं को धोती एवम भोजन की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर पूर्व एवम वरिष्ठ पार्षद मूर्ति देवी,पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी, घनसाली से आयेे मकान लाल,दिनेश नेगी,सेवादल के महानगर अध्यक्ष राजकुमार यादव,उपाध्यक्ष कृष्ण पाल,सुशील बडोनी,नीरज त्यागी,कृष्ण कुमार,रविन्द्र सिंह,राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

कार्यर्क्रम का सन्चालन मंगेश कुमार ने किया,पूजन हवन का कर्यक्रम आचार्य विजेंदर प्रसाद ममगाईं ने सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर हरीश रावत ने वर्चुअल रूप से मौजूद लोगो से बात की,अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रदेश के लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही थोड़े से विश्राम के बाद आपके बीच मे आउँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *