शक्ति, शौर्य और विजयगाथा के प्रतीक महाबली हनुमान,कोरोना वाॅरियर्स हमारे संकटमोचक,आज फिर संजीवनी बूटी की आवश्यकता…स्वामी चिदानन्द सरस्वती

देहरादून/ऋषिकेेश

 

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज के पावन दिवस पर हनुमान जी से ही प्रार्थना कि हे महाबली संकटमोचन हनुमान! हे प्रभु! कोरोना वायरस के प्रकोप से पीड़ित मानवता को बचाने के लिये आज फिर संजीवनी बूटी की आवश्यकता है। आप संजीवनी बूटी रूपी समाधान दीजिये पवनसुत हनुमान। हे प्रभो! मानव का अस्तित्व संकट में हैं, चारों ओर जो घट रहा है, जो दिख रहा है, ये हाहाकार, ये चीत्कार उसे देख व सुनकर मन स्तब्ध है, हृदय पीड़ित है।

स्वामी जी ने प्रार्थना कि हे महाबली आप अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता हैं।

गोस्वामी तुलसीदास महाराज लिखते है कि ‘अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता। अस-बर दीन्ह जानकी माता।।’ शक्ति, शौर्य और विजयगाथा के प्रतीक हैं आप। भक्ति, भाव और समर्पण का अद्भुत समन्वय हैं, इस कोरोना संकट से मानवता की रक्षा कीजिये प्रभु। वर्तमान समय में चारों ओर बिखरते समाज, पीड़ित मानवता, पृथ्वी और पर्यावरण को आज हनुमान जी जैसे जागृत, ऊर्जावान और सेवाभावी नवयुवकों की जरूरत है जो संकटमोचन बन कर आयें और समाज सेवा के प्रति समर्पित हों और दूसरों के लिये भी आदर्श बनें।

पूज्य स्वामी ने कहा कि कोरोना संकट में हमारे कोरोना वाॅरियर्स पीड़ित मानवता की सेवा में रातदिन लगे हुये हैं, कोरोना वाॅरियर्स ही संजीवनी बूटी प्रदान करने वाले हमारे प्यारे हनुमान जी के सेवक हैं, इन सब की सेवाभावना और निष्ठा को नमन।

हम सभी मिलकर उन सब के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें जो इस कोरोना काल में संकटमोचन बन कर आये और बिना भेदभाव सब की सेवा करते हुये कईयों ने अपने प्राणों की आहुतियाँ तक दे दीं। उन सभी कोरोना वाॅरियर्स को भी भावभीनी श्रद्धाजंलि।

पूज्य स्वामी जी ने कहा कि महाबली हनुमान जी अपने लिये नहीं जिये, अपने लिये, कुछ भी तो नहीं किया उन्होंने सब कुछ प्रभु के लिये तथा जो भी है वह सब भी प्रभु का इस भाव से जो किया वह भी सब प्रभु को ही समर्पित कर दिया। तेरा तुझको सौंपते क्या लागत है मोर।

संकट के समय आज समाज को जरूरत है ऐसे ही विचारों की, जहां ’राम काज कीन्हें बिना, मोहि कहाँ विश्राम।’ जब तक राम काज; सेवा कार्य पूर्ण न हो विश्राम कहाँ, सुख कहाँ, चैन कहाँ। इस समय पर पीड़ा ही राम सेवा है और यही राम काज है, यही यज्ञ है, यही योग है, यही दान है और यही ध्यान है। आईये प्रभु से प्रार्थना करें प्रभो! हमारे जीवन में न अहम रहे न वहम, बस ’सेवा, समर्पण एवं त्याग से युक्त यह जीवन प्रभु को अर्पित हो और हम सब भी सादगी, सरलता और हनुमान जी जैसी उदारता के साथ समाज और समष्टि की सेवा में अपने को समर्पित करें यही तो है जीवन का सार। इसी तरह से ही हम सभी के हृदय में भी हनुमान जी का अवतरण हो।

चैत्र पूर्णिमा ‘कुम्भ स्नान’ के विशेष अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज और परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने उचित दूरी, फिज़िकल डिसटेंसिंग और मास्क लगाकर गंगा स्नान किया। माँ गंगा में स्नान कर हनुमान चालीसा का पाठ और कोरोना संकट से मुक्ति हेतु विशेष प्रार्थना की। चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर ‘सांयकालीन विशेष ध्यान’ का आयोजन किया गया जिसमें ऋषिकुमारों ने वेद मंत्रों के साथ विश्व शान्ति की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.