कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा में मंत्री रहे हरक सिंह रावत बोले, 2016 की बगावत दुर्भाग्यपूर्ण, मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं

देहरादून

 

उत्तराखंड के आज की सबसे बड़ी खबर हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल किया गया बहु अनुकृति के साथ कांग्रेस में हुए शामिल शामिल करवाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के गले में डाला कांग्रेस का पटका साथ में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी मौजूद रहे।

 

हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि वह पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया उनके अनुसार में गिलहरी की तरह काम करूंगा बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कहा मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं कांग्रेस में 20 साल मैंने काम किया कहा कांग्रेस को सत्ता में लाने का मेरा लक्ष्य है प्रदेश में विकास करना मेरा लक्ष्य है मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा मेरी किसी तरीके की कोई शर्त नहीं है उन्होंने कहा राजनीति में कोई माफीनामा नहीं होता।

 

हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत ने मुझे दिल से माफ किया है और मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा 2016 की बगावत दुर्भाग्यपूर्ण थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.