हरदा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाये रखने के लिए कांग्रेस भवन में रविवार को नींबू-सन्नी पार्टी का निमंत्रण दिया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरदा ने कार्यकर्ताओं के उत्साह को बनाये रखने के लिए कांग्रेस भवन में रविवार को नींबू-सन्नी पार्टी का निमंत्रण दिया

देहरादून

 

पूर्व सीएम एवम अध्यक्ष कांग्रेस चुनाव अभियान समिति हरीश रावत ने कहा कि चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो गया है, अब काउंटिंग का इंतजार है। कार्यकर्ता साथियों ने बहुत-बहुत, बहुत परिश्रम किया है। मैं, कल दिनांक-20 फरवरी, 2022 को (रविवार) दोपहर 02:30 बजे Indian National Congress Uttarakhand के कार्यालय 21 राजपुर रोड, देहरादून में अपने कार्यकर्ता साथियों के सम्मान में एक नींबू_सन्नी पार्टी रखना चाहता हूंँ। आइए हमारे साथ नींबू-माल्टे का स्वाद चखने के लिये पहुँचिये, आप सब सादर आमंत्रित हैं। मेरे इस आमंत्रण को ही आप मेरा टेलीफोन कॉल या मेरा पत्र समझ लीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.