हरिद्वार पुलिस ने सोलर पावर प्लांट में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को तमंचों चाकुओं के साथ किया गिरफ्तार, घट सकती थी बड़ी घटना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार पुलिस ने सोलर पावर प्लांट में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को तमंचों चाकुओं के साथ किया गिरफ्तार, घट सकती थी बड़ी घटना

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने वीरवार 18 जनवरी को बड़ी कामयाबी हासिल कर एक खण्डर में डकैती की योजना बनाने की जानकारी पर दबिश देकर 6 बदमाशो को पकड़ लिया।

बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे व 3 अवैध चाकू के साथ कई कारतूस व सुल्तानपुर में विगत दिनो में हुई 2 चोरी की घटनाओं में चोरी किए ATM व मोबाईल फोन भी बरामद किये।

बरामदगी के आधार पर होंडा सिटी कार लेकर लक्सर स्थित सोलर पावर प्लांट में डकैती हेतु आए अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त द्वारा लक्सर क्षेत्रान्तर्गत 6 चोरी की घटनाओं व थाना भगवानपुर क्षेत्र में नवम्बर में कार लूट की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है।

अभियुक्तों की निशानदेही पर लक्सर के अलग-अलग स्थानो पर चोरी की गयी विद्युत केबल व चोरी की 2 घटनाओं से सम्बन्धित कास्मेटिक्स, परचून का सामान व डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए उपकरण प्लास, केवल कटर आदि बरामद किये गये।

भगवानपुर टोल प्लाजा के पास रात्रि में एक व्यक्ति के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर कार लूट की थी और पुलिस से डर कर भागते समय कार बहादराबाद मे पथरी रो पुल के पास छोड़ दी थी।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त

1. नकुल पुत्र कुसुमपाल निवासी ग्राम कुंजा बहादरपुर

2. दीपक पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर

3. यशवीर सिहं पुत्र सूरत सिहं

4. मोहित पुत्र राजपाल

5. राहुल सैनी पुत्र सुरेश सैनी

ये सभी थाना भगवानपुर से हैं

6. अभिषेक पुत्र अनिल निवासी- ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 से है।

बरामद किए गए सामान में 01.03 तमंचे

02.03 नाजायज चाकू

03.01 मोबाईल कीपैड,

04.02 ए0टी0एम0 / डेबिट कार्ड, 05.01 वायर कटर छोटा,

06.01 प्लास,

07.01 टार्च,

08. 01 वायर कटर बड़ा,

09. 01 पिट्ठू बैग व 03 प्लास्टिक के कट्टे 10. एक होन्डा सिटी कार

11. कास्मेटिक्स सामान में हेयर आयल, क्रीम, अण्डर वियर मिले।

पुलिस टीम में

01. C.O. विवेक कुमार

02. SHO लक्सर अमरजीत सिंह 03. SSI अंकुर शर्मा

04. SI मनोज नौटियाल

05. SI नीरज रावत

06. SI नरेन्द्र तोमर

07. C. पंचम प्रकाश

08. C. अजीत तोमर

09. C. गंगा सिंह

10. C. हमीद खान

11. C. अरविन्द चंदेल

12. HG दिनेश कुमार

13. HG रविन्द्र कुमार

कांस्टेबल पंचम प्रकाश एवं पीआरडी जवान दिनेश शामिल थे इनको एसएसपी अजय सिंह द्वारा ढाई-ढाई हजार का इनाम व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.