देहरादून
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय से हाल ही में तीन सीओ के तबादले किये गए थे जिसमे हरिद्वार से पूर्णिमा गर्ग को साइबर सेल सीओ कुमाऊँ के पद पर भेजा गया था और विनोद थापा आईआरबी सेकेंड से पिथौरागढ़ भेजा गया था।
दूसरी तरफ प्रमोट हुए राकेश रावत को हरिद्वार जिला मिला था। जिसके बाद सोमवार को एसएसपी हरिद्वार ने क्षेत्रअधिकारी बुग्गावाला के साथ-साथ राकेश रावत को नोडल अधिकारी एस. आई. एस, नोडल अधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल व नोडल अधिकारी अपराधिक मानव वध प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है।एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि राकेश रावत जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।अपनी जिम्मेदारी को पुर्व की भांति निभाएंगे।