हरिद्वार पुलिस ने प्रतिबंधित होने के बावजूद पहुंचे लगभग 4000 कांवड़ियों को भेजा वापस…नीलेश भरणे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार पुलिस ने प्रतिबंधित होने के बावजूद पहुंचे लगभग 4000 कांवड़ियों को भेजा वापस…नीलेश भरणे

देहरादून

मिशन हौसला में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा मेडल

पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए मिशन हौसला अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद/वाहिनी/एसडीआरएफ के 100 पुलिसकर्मियों के नाम मांगे गए हैं। इन सभी जवानों को 15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने समस्त जनपदों में सशस्त्र पुलिस में कार्यरत 10 वर्ष से कम अवधि के आरक्षियों को, जो स्वेच्छा से नागरिक पुलिस में जाने के इच्छुक हों और निर्धारित शर्तों को पूर्ण करते हों को 15 दिवस के भीतर नागरिक पुलिस में स्थानान्तरित करने हेतु कुमाऊँ एवं गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.