मालदेवता टी पॉइंट पर आया भारी मलबा,डोभाल वाला-बकराल वाला को जोड़ने वाला पुल बहा

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में बरसात का मौसम कहर लेकर आता है। सड़के पुल टूटने की कई सूचनाएं मिली हैं। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं मंगलवार रात से राजधानी देहरादून भी झमाझम बारिश से स्रराबोर हो रही है जिसके कारण नदिया गाड़ गदेरे सब उफान पर है।

प्रदेश की राजधानी देहरादून के मेयर ओर केबिनेट मिनिस्टर जिस इलाके में रहते हो व्हां भी आज सुबह ही शहर के बीचो बीच डोभालवाला और बकरालवाला को जोड़ने वाला पुल धराशायी हो बह गया।

दोनों ओर पुश्तों पर बना हुआ ये सीमेंटेड पुल था पिछले दो सालों से जर्जर हो रहा था। एक महीने पहले ही इसका एक पिलर बह गया था जनप्रतिनिधियों को लगातार दो सालों से इसके बारे में अवगत करा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि दोनों वीआईपी अक्सर इसी पुल से गुजरते रहे हैं।

वही मंगलवार की देर रात मालदेवता में टी पॉइंट पर टिहरी ओर मसूरी जाबे वाली रोड पर भारी मलबा से गया जिससे राजधानी इन क्षेत्रों से पूरी तरह कट गई थी। बुधवार दिन में जेसीबी लगाने के बाद देर शाम तक कामचलाऊ यातायात चालू किया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.