रोजगार प्रशिक्षण देकर असहाय जन कल्याण सेवा समिति कर रही बेरोजगारी को समाप्त करने में योगदान…बलबीर नोटियाल

देहरादून
असहाय जन कल्याण सेवा समिति द्वारा पूर्व मे ही क्लेवनटाउन क्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से चलाये जा रहे निशुल्क ब्यूटिशियन प्रशिक्षण स्थल के निरीक्षण हेतु भ्रमण किया गया जिसमें संस्था की अध्यक्ष श्रीमती बलबीर नौटियाल के अतिरिक्त महासचिव सेवा सिंह मठारू, सचिव श्रीमती राखी अग्रवाल, सलाहकार डा संजय अग्रवाल सहित20 प्रशिक्षणार्थी महिलाएं एवं प्रशिक्षक कु शहजादी उपस्थित थीं।समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करने के साथ संस्था के सलाहकार डा अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्रारंभ करने के साथ साथ उन सरकारी योजनाओं की जानकारी भी महिलाओं को दी जिनका लाभ उठाकर वह अपना रोजगार आरम्भ करने के साथ ही लोन लेने पर सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी(छूट)का लाभ भी ले सकती हैँ।स्ंस्था की अध्यक्ष श्रीमती बलबीर नौटियाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला ओं को बताया कि उनकी प्रशिक्षक शहजादी ने भी इसी प्रकार निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर आज अपना ब्यूटी पार्लर खोल दिया है।और आपको प्रशिक्षण देने का काम कर रही है।महासचिव सेवा सिंह मठारू ने कहा कि समिति उनको रोजगार प्राप्त करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।अन्त मे समिति की सचिव राखी अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद एवं शुभ कामनायें प्रदान करते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.