देहरादून
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 10 मई को खुलेंगे गुरुद्वारे के कपाट।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने भेंट की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से आरम्भ हो जायेगी।
गत वर्ष यात्रा कोविड के कारण बाधित रही थी, अतः इस वर्ष 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का निर्णय ट्रस्ट द्वारा लिया गया है।हालांकि पूर्व के निर्णय के अनुसार 1 जून को कपाट खोले जाने थे।