2013-14 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को द्वितीय दीक्षांत समारोह में गृहमंत्री अमित शाह देंगे उपाधि…पद्मश्री रविकान्त

देहरादून
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शनिवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वर्ष 2013 व 2014 बैच के एमबीबीएस विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह व अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में 13 छात्र- छात्राओं को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को एम्स संस्थान में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वितीय दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक प्रतिभाग करेंगे। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन करेंगे। निदेशक एम्स ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। जिनमें एमबीबीएस 2013 बैच के 73, 2014 बैच के 92, एमडीएमएस के 14, बीएससी नर्सिंग के 57 व एमएससी नर्सिग के 16 विद्यार्थी शामिल हैं। निदेशक प्रो रवि कांत ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत,संस्थान के अध्यक्ष प्रो.समीरन नंदी आदि अतिथि शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह में उक्त छात्रों के अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर डीन एकेडमिक प्रो.मनोज गुप्ता , डीन प्लानिंग लतिका मोहन, डा.कुमार सतीश रवि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.