सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित

देहरादून

उत्तराखण्ड विधानसभा में चल रहै मानसून सत्र को अनिश्चितकाल काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

अध्यक्ष विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार सत्र के दौरान विधान सभा को 789 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार 27 अल्पसूचित प्रश्न में 8 उत्तरित, 197 तारांकित प्रश्न में 59 उत्तरित, 496 आताराकिंत प्रश्न में 267 उत्तरित किये गये , कुल 64 प्रश्न अस्वीकार एवं 5 विचाराधीन रखे गये।

23 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गयी। वहीं नियम 300 में प्राप्त 108 सूचनाओं में से 21 सूचनाएं स्वीकृत, 25 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिये, नियम 53 में 70 सूचनाओं में 6 स्वीकृत एवं 21 ध्यानाकर्षण के लिये रखी गयी। नियम 58 में प्राप्त 22 सूचनाओं में 20 को स्वीकृत किया गया। नियम 299 में 2 सूचना प्राप्त हुई, जो कि स्वीकृत की गयी।

कुल 8 विधेयक सदन के पटल से पारित हुए जिनमें

1. उत्तराखंड विनियोग (2021-22 का अनुपूरक) विधेयक, 2021

2. आई एम एस यूनिसन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021,

3. डी आई टी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021

4. उत्तराखण्ड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2021

5. हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021

6. उत्तराखण्ड फल पौध़शाला (विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2021

7. उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों हेतु विशेष प्राविधान (संशोधन) विधेयक, 2021

8. दून इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (डी0आई0एम0एस0) विश्वविद्यालय (संशोधन) , 2021

दो असरकारी विधेयक सदन के पटल पर रखे गए, दोनों असरकारी विधेयक सदन में पटल से अस्वीकार किए गए जिनमे

1. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2021

2. उत्तराखण्ड चार धाम देवस्थानम् प्रबन्धन विधेयक, 2021

सत्र के दौरान 25 वीं बार ऐसा हुआ कि सदन के भीतर प्रश्नकाल में सदस्यों द्वारा पूछे गये सभी तारांकित प्रश्न निश्चित समायावधि (1 घण्टा 20 मिनट) में उत्तरित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.