पुलिस की अपील, कोरोना से कैसे बच सकते हैं – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस की अपील, कोरोना से कैसे बच सकते हैं

कोरोना के दृष्टिगत आम जनता को जागरूक हेतु पुलिस की अपील, जैसा कि हम सब जानते हैं कि विश्व मे कोरोना वायरस को लेकर तमाम देशों में खराब स्थिति के मध्यनजर हमारे देश मे भी कोरोना को महामारी घोषित किया गया है, जिसमे सभी राज्यो में अलर्ट किया गया है। वायरस से बचाव हेतु जनता को पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है, तथा बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से घबराने की कोई आवश्यकता नही है, थोड़ी साबधानी से इस संकट को आसानी से टाला जा सकता है, जनता को निम्न उपायो को करने हेतु जागरूक कर अपील की जा रही है—
1- किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे, घर सेनेटाइज करने के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति को प्रवेश न करने दे।
2- जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर ना निकले।
3- अपने व्यापार व आफिस के अधिकांश कार्य घर से करे।
4- भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।
5- किसी के बहकावे में न आएं किसी भी दवा से फिलहाल यह रोग दूर नही होगा,सिर्फ जागरुकता ही बचाव।
6- प्रतिदिन 10 लोगो को फ़ोन से जागरूक करे।
7- जब तक अनिवार्य ना हो अस्पताल पर दबाब न बनाये, रूटीन चेकप के बजाए अपने परिचित या रिश्तेदार के डॉक्टर से फोन पर सलाह ले, आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की निर्धारित डेट आगे बढ़वा ले।
8- covid-19 टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है।
9- आग्रह है कि सेवारत जनो के वेतन ना काटे।
10- अति आवश्यक सामानों की आपूर्ति सामान्य रहेगी अतः इनका अनावश्यक संग्रह न करे।
11- सुबह दूध की थैली घर लाये तो थैली को पानी से तुरंत धो ले।
12- सब्जी लाने के पश्चात तुरंत नमक के पानी से धो ले और साबुन से अपना हाथ साफ कर ले।
13- पोस्ट या कुरियर से कुछ ना मंगाए, बहुत जरूरी हो तो तभी मंगाए। लेकिन वो डाक ट्रे में लीजिये और उसको 12 घंटे बाद खोलिये, ऑनलाइन सामान कुछ दिनों तक ना मंगाए।
14- ओला, उबर या टैक्सी का उपयोग ना करे।
15- बच्चो को बाहर जाने ना दे।
16- कम्प्यूटर, लेपटॉप का उपयोग कम से कम करे।
17- घर से बड़े बुजुर्गों को बाहर ना निकलने दे।
18- करेंसी की अदला बदली टालिए, एटीएम में भी दस्ताना पहन कर ही जाए।
19- घर की काम वाली बाई,मेट को हाथ पैर धोने के बाद ही घर मे आने दे।
20- सार्वजनिक स्थानों पर जाना कम कर दे।
21- हर एक घंटे में हाथ धोना ना भूले।
22- बाहर की बनी खाने की बस्तुएं घर में ना लाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.