मानवता…रोजे के बावजूद पुलिसकर्मी शाहनवाज ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

देहरादून

मात्र व्हट्सअप पर एक सूचना मिली कि एक बच्चे को खून चाहिए, चल पड़ा शाहनवाज ओर रोजे के बावजूद किया 51 वीं बार रक्तदान।

व्हाट्सप्प पर सूचना मिलीं कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में एक 12 वर्षीय बच्चा जो कि गम्भीर रूप से बीमार है को खून की आवश्यकता है। जिस पर पीआरओ शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज तुरन्त अस्पताल पहुंचे और बालक की सहायतार्थ स्वेच्छा से रक्तदान किया।

जबकि आजकल रमजान का पवित्र महिना भी चल रहा हैै। जिस कारण आरक्षी ने भी रोजा रखा हुआ था, परन्तु अपना रोजा तोडकर अपना फ़र्ज समझ आरक्षी शाहनवाज ने रक्तदान किया। जिस पर बालक के परिजनों द्वारा आरक्षी शाहनवाज तथा देहरादून पुलिस का धन्यवाद करते हुए देहरादून पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की । जबकि शाहनवाज इससे पूर्व भी लगभग 50 बार रक्त दान कर चुका है और शाहनवाज ये मानता है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.