अवैध चरस की तस्करी करते पति पत्नी गिरफ्तार,चेकिंग के दौरान मिली 241 ग्राम चरस

देहरादून

241 ग्राम अवैध चरस के साथ पुलिस बने मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

आदेश/ निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान चौकी बिंदाल क्षेत्र से अभियुक्त दीपक क्षेत्री तथा अभियुक्त निकिता छेत्री को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिनमे अभियुक्त दीपक क्षेत्री (25 )उर्फ पेप्सी पुत्र भगत बहादुर छेत्री से 125 ग्राम अवैध चरस और निकिता (22)क्षेत्रीय पत्नी दीपक क्षेत्रीय से 116 ग्राम अवैध चरस दोनो निवासी गढ़ी कैंट सत्यनारायण मंदिर के पास लोहार वाला हैं।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक शेंकी कुमार, चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट के साथ महिला उप निरीक्षक विनीता चौहान,कॉन्स्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल अवनीश ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.