यदि 15 दिनों में स्मार्ट सिटी के अधीन सड़को की हालत नहीं सुधरी तो मैं जनता को लेकर घण्टाघर में धरना दूंगा और होने वाली किसी भी प्रकार की कार्यवाही से कोई भी विभाग बचने का प्रयास न करे…एमएलए खजान दास

देहरादून

सड़को एवं नालियों की जर्जर स्थिति का संज्ञान लेकर विधायक ने कसे अधिकारियों के पेंच। कहा कि जब हम सब जनता की सेवा एवं जनसुविधाओं को मजबूत बनाने के लिये जनप्रतिनिधि एवं जनसेवक के रूप में नियुक्त है तो फिर जन सेवा में कमी क्यों रह जाती है।

स्मार्ट सिटी द्वारा शहर मे किये गये निर्माण कार्यों से जनमानस को हो रही असुविधाओं एवं जनता के द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में की जा रही शिकायतों पर राजपुर रोड़ विधायक खजान दास ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा की जनता का पैसा हर हालत में जनता की सेवा एवं सुविधाओं के लिए गुणवत्तायुक्त कार्यो में खर्च होना चाहिए। सरकारी धन का दुरूपयोग किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जनता के हितों की रक्षा एवं जनता के टैक्स के पैसो की बर्बादी को रोकने के लिए सड़क से सदन तक लड़ूंगा ।

राजपुर रोड़ विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए आज विधायक खजानदास ने स्मार्ट सिटी लोक निर्माण विभाग जल संस्थान, विद्युत विभाग सिंचाई विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की बैठक एमडीडीए कार्यालय में सुनील उनियाल गामा मेयर नगर निगम देहरादून की अध्यक्षता में ली।

दास ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधीन 8.10 कि0मी0 सड़क है जिसमें किसी भी सड़क की हालत ठीक नहीं है यदि 10-15 दिनों में सड़को की हालत ठीक नहीं हुई तो मैं जनता एवं व्यापारियों को लेकर घण्टाघर में धरने पर बैठुँगा और इससे होने वाली किसी भी प्रकार की कार्यवाही से कोई भी विभाग बच नहीं सकता है।

वहीं बैठक में गामा ने कहा की स्मार्ट सिटी विकास के नाम पर शहर को कलंक लगाया गया है।

विधायक दास ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुये कहा की आपके द्वारा किये गये। हर कार्य की गुणवत्ता शुन्य है तथा स्मार्ट सिटी के द्वारा निर्मित कार्यों के कारण जनमानस को तमाम असुविधायें हो रही है तथा सरकार की छवि खराब हो रही है श्री दास ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी / जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि भविष्य में सड़को से संबंधित समस्त निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग को दिये जाये तथा पेयजल एवं सीवर से संबंधित समस्त निर्माण कार्य जल संस्थान को दिये जाये तथा स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को विभागों के साथ केवल टंडेल (अधिनस्त सहायक ) के रूप में रखा जाये।

दास ने स्मार्ट सिटी के द्वारा विछाई गयी पाईप लाईन के टेस्टिंग का उदाहरण देते हुये कहा की केवल 2 पम्पों की पेयजल सप्लाई से लाईन कई जगह से लिकेज होनी शुरू हो गयी है ऐसा प्रतित होता है कि तीनों पम्पो का पानी एक साथ डाल देने से होने वाले नुकसान का आंकलन कर पाना भी कठिन हैं।

बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा 25 सितम्बर तक हर हालत में सड़को को ठीक कर देने का आश्वासन दिया गया। सी०ई०ओ० स्मार्ट सिटी द्वारा अवगत कराया गया है कि विभाग के पास पैसे की कोई कमी नहीं है किन्तु कार्यदायी संस्थाओं द्वारा हिलाहवाली एवं कार्यो की धीमी गति के कारण
पैसे की माँग नही की जा रही है जिसे गम्भीरता से लेते हुये उन्होंने कहा की भविष्य में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी।

दास ने अधिकारियों को निर्देश दिये की इन्दिरा मार्केट रि-डवलपमेंट का कार्य 15 सितम्बर तक मुख्यमंत्री से भूमि पूजन करा कर प्रारम्भ कर दिया जाये तथा रि-डवलपमेंट में केवल प्रभावित दुकानदारों को ही दुकानों का आंवटन किया जायें इसमें किसी भी प्रकार की हेरा-फेरी बर्दास्त नहीं की जायेगी।

दास ने कहा कि कई बार ऐसा प्रतीत होता है कि विभागों में सामंजस्य की कमी है तथा विभागीय अधिकारीगण अपने अपने विभागों की कमियों को दबाने के लिए एक दूसरे विभाग के सिर पर बात डालते रहते हैं।

इसी समस्या के निस्तारण के लिये आज संयुक्त बैठक रखी गई ताकि समस्याओं का समाधान हो और भविष्य मे विभागीय अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के सिर पर जिम्मेदारी मढ़ने की पुनरावर्ती न हो। उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिए कि इसकी टोपी उसके सर पर वाली बात किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। स्मार्ट सिटी ने अवगत कराया की पल्टन बाजार में छज्जों के निर्माण हेतु 2 कम्पनियों से निवेदायें प्राप्त हो गयी है जिस पर शिघ्र ही निर्णय लेकर पल्टन बाजार में छज्जों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। दास ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए की कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ता है तो भविष्य में वे कठोर कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें।

बैठक में मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी / जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, सचिव एम०डी०डी०ए० मोहन सिंह बनियां सहित लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग जल संस्थान, विद्युत विभाग, राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.