चिकित्सा अधिकारी की अस्पतालों में रोगियों के उपचार संबंधी शिकायत न आयें,सुविधा मुहैया कराने में कोई है तो तत्काल वार्ता करेंगे…डीएम सोनिका

देहरादून

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

 

प्रदेश भर में सुबह से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा वहीं चमोली जिले के घांघरिया में बादल फटने की सूचना सामने आई है जिसके बाद चमोली प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल कुछ देर के लिए जरूर रोका परन्तु यहाँ जान लेना जरूरी है कि घाघरिया हेमकुंड साहिब यात्रा और फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है यहीं से यात्रियों को होकर गुजरना होता है।

 

हालांकि एहतियातन बादल फटने की सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है।

 

तस्वीर है फूलों की घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया की जहां घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने पहाड़ी टूट कर नीचे लक्ष्मण गंगा की तरफ खिसक रही है पहले तो धीरे-धीरे पहाड़ से पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी उसके बाद अचानक ही पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आने लगा घांघरिया में मौजूद लोगों ने बाहर की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। हालांकि, पहाड़ टूटने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है बरसात के दौरान पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की ऐसी खतरनाक तस्वीरें आती रहती हैं।

 

वहीं, डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चमोली जिले के घांघरिया से मिल रही इस ताजा सूचना के अनुसार सुरक्षा कारणों से हेमकुंड जाने वाले तकरीबन 30 से 35 यात्रियों को रोका गया है। हालांकि, हेमकुंड साहिब से वापस आने वाले यात्री ढूंढा के नए पुल से वापस आ सकते हैं वही इसके अलावा डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि हेवी रेनफॉल को देखते हुए डाउनस्ट्रीम में लगातार नदियों का जलस्तर को भी वॉच किया जा रहा है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.