अवैध विद्युत कनेक्शन में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकद्दमे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अवैध विद्युत कनेक्शन में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकद्दमे

देहरादून

लम्बे समय से विद्युत विभाग को अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। 6 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गए।
सुनील कुमार अवर अभियंता 33/11 के0वी0 विद्युत उप केंद्र विकास नगर देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि सतर्कता ईकाई की संयुक्त टीम द्वारा बिजली चोरी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई जिनमें
👉- श्रीमती रिहाना पत्नी गुलबहार निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर जनपद देहरादून
👉- श्रीमती गुलशाना पत्नी वहीद अहमद निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर
👉- शहर आज पत्नी मोहम्मद अख्तर निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर
👉- रहीस पुत्र इरफान निवासी कुरैशी मोहल्ला मेहूवाला खालसा थाना विकासनगर
👉- अख्तरी पत्नी तहजीब हसन निवासी नवाब गढ़ थाना विकास नगर देहरादून
👉- हसीन पुत्र शेरजंग निवासी नवागढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा गलत तरीके से बिजली की केबल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकद्दमें दर्ज किए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.