2015 में नकल के मार्फत उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए 20 दरोगा होंगे सस्पैंड,बाकी पर भी लटकी सस्पेंड की तलवार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

2015 में नकल के मार्फत उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए 20 दरोगा होंगे सस्पैंड,बाकी पर भी लटकी सस्पेंड की तलवार

देहरादून
उत्तराखंड में नकल कर भर्ती हुए 20 पुलिस दरोगाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
विजिलेंस जांच में इन नकल से भरती हुए दरोगाओं की पहचान होने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा 20 दरोगाओं को सस्पेंड करने के निर्देश संम्बधित जिले के एसएसपी को दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही कुछ और दरोगाओं पर बड़ी कार्रवाई को जा सकती है। विजिलेंस की इस कार्रवाई से प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में 2015 में हुई दरोगा भर्ती में नकल कर कुछ दरोगाओं पर आरोप है कि वह नकल से दरोगा बने हैं। इस मामले की सरकार ने विजिलेंस जांच कराई थी। इस मामले में कुछ दिन पहले विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय और शासन को सौंपी थी। आज इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन ने 20 दरोगाओं को सस्पेंड करने के निर्देश सम्बंधित जिलों के कप्तान को दिए हैं। अब जिस जिले में नकलची दरोगा तैनात हैं, वहां के कप्तान उन दरोगाओं को सस्पेंड करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.