देवप्रयाग में उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट क़ी गाड़ी टायर फटने से पलटी, चोटिल भट्ट हेलीकॉप्टर से देहरादून लाये गए

देहरादून/देवप्रयाग

देवप्रयाग से कीर्ति नगर जा रहे उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व केबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट क़ी गाड़ी टायर फटने से पलटी।
चोटिल भट्ट हेलीकॉप्टर से सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचे।
वहां से महन्त इंद्रेश हॉस्पिटल की इमरजेंसी में हुए भर्ती।
घटनाक्रम के अनुसार मनोज भट्ट गाड़ी चला रहे थे और दिवाकर भट्ट गाड़ी में पीछे बैठे झपकी ले रहे थे। उसी दौरान गाड़ी का अगला टायर धमाके के साथ फट गया। गाड़ी को काबू करने की कोशिश के बावजूद गाड़ी दो तीन पलटी खा गई। लेकिन शुक्र की बात ये रही कि गाड़ी पहाड़ी की साइड में थी वरना दुर्घटना ज्यादा बड़ी हो सकती थी।

इंद्रेश हॉस्पिटल में प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हॉस्पिटल में पहुंचने के दौरान दिवाकर भट्ट कन्धे में दर्द महसूस कर रहे थे और वहीं हल्की खरोंच के निशान भी थे। न्यूरो सर्जन पंकज अरोड़ा ने उनका चेकअप किया। हालांकि अब भट्ट खुद को पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहे है। भट्ट को एहतियातन इमरजंसी से नॉर्थ ब्लाक में चतुर्थ तल के E (P-2) वार्ड भर्ती कर दिया गया है। गाड़ी चालक मनोज भट्ट क़ी आंख मैं थोड़ी चोट लगी है साथ मे बाकी दो लोग कमल राणा, लच्छू बागड़ी सुरक्षित हैं।
हालांकि पूर्व मन्त्री व उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के एक्सीडेंट क़ी खबर उक्रांद कार्यकर्ताओ को भी देर से ही मिल पाई।
अस्पताल में मौके पर राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती भट्ट के पहुंचने से पहले ही पहुंच गए थे। हाल जानने के लिए मन्त्री प्रसाद नैथानी व विनोद कंडारी एवं पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के साथ लगातार फोन पर जानकारी ले रहै थे। मिलने वाले वालो का देर रात तक तांता लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.