वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में शेड्यूल वन प्राणी पैंगोलिन के 5 किलो शल्क के साथ दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

देहरादून/खटीमा(यू.एस. नगर)
उत्तराखंड एसटीएफ और वन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में वन्य जीव तस्करों के खिलाफ सफलता हासिल की है। एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चार किलो सात सौ ग्राम पैंगोलिन शल्क के साथ यूपी के दो शातिर वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार किए है। पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के सुरई वन रेंज के खटीमा पूरनपुर रोड से होते हुए यूपी से उत्तराखंड के रास्ते पैंगोलिन शल्क को बेचने दोनो वन्य जीव तस्कर नेपाल जाने के जुगाड में लगे हुए थे।


बताते चलें कि राज्य में बढ़ते वन्य जीवो की तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु एसटीएफ और तराई पूर्वी वन-प्रभाग सुरई वन क्षेत्र की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर खटीमा- पूरनपुर मार्ग स्थित सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्कर आशाराम पुत्र लालता प्रसाद व नन्हे लाल पुत्र होरी लाल निवासीगण माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लगभग 5 किलो पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों वन्य जीव तस्करों ने बताया कि इस पैंगोलिन का शिकार उन्होंने इसी वर्ष मार्च महीने में महोफ रेंज माधोटाँडा,पीलीभीत के जंगल से किया था। जिसे बेचने के लिए दोनो नेपाल ले जा रहे थे। इन दोनो वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह सीधा-साधा दुर्लभ जीव है। लेकिन लगातार दुर्लभ जीव के शिकार के मामले सामने आने के बाद वन व पुलिस महकमे द्वारा वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ को कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.