अंकिता भंडारी हत्याकांड में पौड़ी की नवनियुक्त SSP श्वेता चौबे ने कमान संभालते ही, तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट व सम्पत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

देहरादून/पौड़ी

पौड़ी जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने पद संभालते ही अंकिता हत्याकांड को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।

तेज तर्रार एसएसपी श्वेता ने पौड़ी जिले का चार्ज संभालते ही हत्याकांड के तीनो आरोपियों पर कड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी के निर्देश पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी चौबे ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट लगने के साथ ही उनकी परिसंपत्तियों की जांच व तीनो आरोपियों की सम्पति जब्त की जाएगी।

बताते चलें कि पौड़ी के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के चीला बैराज मार्ग पर गंगा भोगपुर के वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। मृतक अंकिता भण्डारी इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी। बीती 18 सितंबर को अंकिता भण्डारी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया।

हालांकि बाद में पूरा मामला सामने आने के बाद रिजॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव पिछले महीने 24 सितंबर को पुलिस की एसडीआरएफ की टीम ने चीला नहर से बरामद किया था। उसके बाद ये बात सामने आई कि वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या 18 सितंबर की रात को ही करके उसकी लाश नहर में फेंकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.