ईश्वर की नज़रों में शहीदो का दर्जा सन्तो से भी ऊंचा..शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम शारदापीठाधीश्वर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ईश्वर की नज़रों में शहीदो का दर्जा सन्तो से भी ऊंचा..शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम शारदापीठाधीश्वर

देहरादून

सीमा पर शहीद होने वाले सेनिको को हम हमेशा नमन करते है।उनके सम्मान में हमारे सिर हमेशा झुके ही रहेंगे उनकी बदौलत शहीदो के बलिदान ओर इनके परिवारों के त्याग को याद रखने और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदो के परिजनों को सम्मानित किया गया। जो कि मुख्य अतिथि शंकराचार्य राज राजेश्वरआश्रम महाराज जी की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि परमपूज्य शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम शारदापीठाधीश्वर जी ने कहा कि संत और सैनिक दोनो एक समान है परंतु सैनिक बड़ा नाम है व उनके कार्य भी बड़े है। उन्होंने कहा कि सभी शहीदों के परिजनों से मिलकर मन विभोर हुआ।
उन्होंने सन्त ओर सैनिक की तुलना करते हुए कहा कि सन्त जीवन भर अपने मोक्ष के लिए प्रयास करता है ओर सन्यास ग्रहण करता है, परंतु जब कोई शहीद होता है तो वह सीधे ही मोक्ष प्राप्त कर लेता है। यानी शहीद संत की तुलना में सर्वोपरी है। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड न्यूज़ कैमरा मैन एसोसिएशन व डालनवाला वेल्फ़ेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया जिसके आयोजक प्रवीन त्यागी ओर मंगेश थे। जिसमे शहीदों व आंदोलनकारियों के परिवार वालो ने शिरकत की। कार्यक्रम में सभी शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया जिनमे शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट,शहिद मेजर विभूति बौंठियाल के चाचा जेपी बौंठियाल, के साथ करनपुर गोली में शहिद राजेश रावत की माता आनंदी, श्रीयंत्र टापू में शिदि हर राजेद रावत के पिता भोपाल सिंह,द्वितीय विश्व युद्ध मे शहीद शमशेर के पुत्र को सम्मानित किया। इसके बाद देशभक्ति ओर गीत संगीत का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रदेश की वरिष्ठ गायिका सोनिया आनंद के साथ एलिक्जेंडर,रविन्द्र पंवार, प्रभा ,सौरभ उपाधयाय,मिष्टी ओर डीवाईन बैंड के सदस्यों ने समा बांध दिया।देशभक्ति के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमे।कार्यक्रम में PBOR के अध्यक्ष पूर्व सैनिक शमशेर सिंह बिष्ट,पूर्व सैनिक कैप्टन रमेश रावत,कलम रावत,पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,शिव सेना के अध्यक्ष गौरव कुमार, अशोक वर्मा,राजकुमार पुरोहित,
पूर्व पार्षद मूर्ति देवी, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूरी, जगमोहन नेगी, पार्षद मीना बिष्ट,प्रवेश त्यागी,आनंद त्यागी,आशा डोबरियाल शर्मा,गुरदीप कोर, गायत्री चौहान, देहरादुन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र रावत,उफतारा के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री,अतुल बंसल,सावित्री उनियाल,राजेंन्द्र मिश्रा,धर्मसिंह सिन्धवल,राजीव शर्मा,पवन जयसवाल,जगपाल सिंह ग्रेवाल,भीम सिंह करासी,वी के शर्मा,गजराज अजय,सुरेश नेगी,राजेश मोहन,किशन कुमार,सुदर लाल शर्मा सहित सेकड़ो लोगो ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.