सेवादल के ध्वजवन्दन कार्यक्रम,रवि ढींगरा को रायपुर विधानसभा अध्यक्ष ओर ऋषिपाल को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सेवादल के ध्वजवन्दन कार्यक्रम,रवि ढींगरा को रायपुर विधानसभा अध्यक्ष ओर ऋषिपाल को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी

देहरादून

महानगर कांग्रेस सेवादल द्वारा मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 47 एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में किया गया।
ध्वज वंदन के मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के द्वारा ध्वज वंदन किया गया। अपने संबोधन में संगठन एवं पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया। संगठन में एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए भी कहा क्योंकि आज जिस तरह प्रदेश एवं केंद्र में किसान विरोधी, युवा विरोधी, रोजगार विरोधी सरकार है आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में हमें इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव विशिष्ट सेवादल के प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी ने महानगर कांग्रेस सेवा दल की टीम के साथ वार्ड 47 में रोड भ्रमण किया और घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक करते हुए पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया। कांग्रेस की नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर कहा गया कि लोगों के बीच में जाकर भाजपा द्वारा भ्रमित किये जा रहे लोगो को जागरूक करना होगा। जिसके लिए हमें एकजुट होकर काम करना है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस सेवा दल से जुड़ने की इच्छा जताई जिस पर रायपुर विधान सभा के अंतर्गत वार्ड अध्यक्ष ऋषि पाल एवं ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल महिला महानगर अध्यक्षा सावित्री थापा , महानगर उपाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह, ललित थपलियाल, ऋषि पाल, रवि ढींगरा , मंजू चौहान, माला देवी सीता कश्यप ,गीता रानी, शशि बाला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.