सूचना अधिकार अन्तर्गत उपलब्ध सूचना में 2018-19 में 8 IAS ओर 14 PCS अधिकारिओं के खिलाफ हुई शिकायतें – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सूचना अधिकार अन्तर्गत उपलब्ध सूचना में 2018-19 में 8 IAS ओर 14 PCS अधिकारिओं के खिलाफ हुई शिकायतें

देहरादून
उत्तराखंड में कार्यरत 8 आईएएस तथा 14 पीसीएस अधिकारियों के विरूद्व वर्ष 2018 तथा 2019 में शासन को 28 शिकायतें मिली है। उत्तराखंड शासन के कार्मिक विभाग द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से यह खुलासा हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीमुद्दीन ने उत्तराखंड के आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के विरूद्व वर्ष 2018 व 2019 में मिली शिकायतों की सूचना कार्मिक विभाग से मांगी थी।
इसके उत्तर में कार्मिक विभाग केे लोक सूचना अधिकारी अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने अपनेे पत्रांक 40 दिनांक 28 फरवरी से ऐसे अधिकारियों तथा उनके विरूद्व प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही का विवरण उपलब्ध कराया है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार 8 आई0ए0एस0 अधिकारियोें में एक अधिकारी के विरूद्व 7 शिकायतें जबकि अन्य सभी के विरूद्व एक-एक शिकायत मिली है। 14 पीसीएस अधिकारियों के विरूद्व एक-एक शिकायत मिली है।
सूचना के अनुसार आईएएस अधिकारियों में 7 शिकायतों वाले दीपक रावत के अतिरिक्त बाल मयंक मिश्रा, राधा रतूड़ी, चन्द्रेश यादव के विरूद्व 2018 में तथा नितेश कुमार झा, आनन्द वर्धन तथा राम बिलास यादव व नितिका खण्डेलवाल केे विरूद्व 2019 में शिकायतें हुुई है।
शिकायतों में कार्यवाही चल रही
इसमें से दीपक रावत की एक शिकायत तथा राधा रतूड़ी तथा चर्न्द्रेश यादव की शिकायतोें के प्रकरण निस्तारित कर दियेे गये हैं। इसके अतिरिक्त दीपक रावत के विरूद्व दो शिकायतों तथा नितिका खण्डेलवाल सम्बन्धी शिकायतों में शपथ पत्र अप्राप्त होने के कारण कार्यवाही रूकी हुई हैै।
दीपक रावत की 4 शिकायतों तथा नितेश कुमार झा, आनंद वर्धन तथा राम बिलास यादव की शिकायतों में कार्यवाही चल रही है। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार जिन 14 पी0सी0एस0 अधिकारियों केे विरूद्व 2018 व 2019 में शिकायतें मिली है|
उनमें ललित नारायण मिश्र, जितेेन्द्र कुमार, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रत्यूष सिंह, कुसुम चौहान, कृष्ण कुमार मिश्र, श्याम सिंह राणा, रमेश गौतम, रूचि मोहन रयाल, उदय सिंह राणा, श्रीश कुमार, संतोष कुमार पाण्डेेय तथा रविन्द्र बिष्ट शामिल है।
इसमें से जगदीश चन्द्र काण्डपाल के विरूद्व शिकायत रद्द कर दी गयी है जबकि रूचि मोहन रयाल तथा रविन्द्र बिष्ट के प्रकरण निस्तारित हो चुके है।
इसके अलावा 7 PCS अधिकारियों की शिकायतोें पर शिकायत कर्ताओं से शपथपत्र मांगा गया है जो प्राप्त न होने के कारण कार्यवाही रूकी हुई है जबकि केवल 4 पी0सी0एस0 अधिकारियोें रमेश गौतम, उदय सिंह राणा, श्रीश कुमार तथा संतोष कुमार पाण्डेय केे विरूद्व सूचना उपलब्ध करानेे की तिथि तक कार्यवाही चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.