आरक्षी संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में देहरादून को आवंटित महिला फायरमैन की शारीरिक नाप- जोख एवं दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन देहरादून से शुरू

देहरादून

आरक्षी संवर्ग भर्ती प्रक्रिया 2022 के अंतर्गत जनपद देहरादून को आवंटित महिला फायरमैन (अग्निशमन) की शारीरिक नाप- जोख एवं दक्षता परीक्षा आज से पुलिस लाइन देहरादून में प्रारम्भ हुई।

शारीरिक नाप- जोख एवं दक्षता परीक्षा के अंतर्गत आज 800 महिला अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन देहरादून में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमें से 479 महिला अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित होकर शारीरिक दक्षता परीक्षा दी गई। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 387 महिला अभ्यर्थियों द्वारा क्वालीफाई कर अगले चरण में प्रवेश किया तथा 92 महिला अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सकी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लंबी कूद में जन्मेजय खंडूरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, शटल रेस में सर्वेश कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर), स्कीपिंग में पल्लवी त्यागी, (क्षेत्राधिकारी मसूरी) तथा बॉल थ्रो में जूही मनराल (क्षेत्राधिकारी डालनवाला) पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.