शहीदों को नमन कार्यक्रम में राज्य आंदोलन के दौरान एवम देश की रक्षा को अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सैनिकों के परिजनो को किया गया सम्मानित किया गया

देहरादून

टाउन हाल नगर निगम में शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए परिवार एवम देश की रक्षा को अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सैनिकों के परिजनो को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राज्य निर्माण के दौरान गाए गए जन गीत लोक गीत देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुत किया गया जिसमें देहरादून के मशहूर गायक एलेकजेंडर एवम संध्या मुखर्जी,ओम बधानी, हनी, प्रकाश थापा,सुरेंद्र कपूर के गीत और शहीद दीपक नेनवाल की पुत्री लावण्या ने अपने पिता पर लिखी कविता सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया । पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, राजपुर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा,

पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, लाल चंद शर्मा,अशोक वर्मा, टीटू त्यागी, आनंद त्यागी, महेश जोशी रविंद्र जुगरान, अजय राणा, गौरव ने शहीदों को नमन पुस्तक का विमोचन किया ।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी, पार्षद प्रवेश त्यागी, देवेंद्र सिंह, प्रदीप जोशी, आनंद बहगुणा, आंगन बाड़ी संगठन की अध्यक्षा रेखा नेगी,पुरण सिंह लिंगवाल, मोहन खत्री, जगमोहन नेगी आदि उपस्थित थे। आयोजनकर्ता टीटू त्यागी मंगेश राजेश बर्थवाल रश्मि खत्री आयोजन को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.