प्रदेश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को परेड ग्राउंड में किया जाएगा जिसके लिए पार्किग व्यवस्था देखिए – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को परेड ग्राउंड में किया जाएगा जिसके लिए पार्किग व्यवस्था देखिए

देहरादून

राजधानी देहरादून में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की गई है

1. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ।

2. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा ।

3. सभी वीआईपी ई0सी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें।

4. गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन ITDA ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनो सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट 2 व 3) से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगें।

पुलिस एवम प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की है…

1. सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी ।

2. गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन ITDA ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क होगें।

3. धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें।

4. सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।

5. समस्त दु-पहिया वाहन फॉरेस्ट कालेज ग्राउण्ड ( निकट लैन्सडाऊन चौक ) में पार्क होगें ।

6. राजपुर रोड़ से परेड में पहुंचे दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट पार्क होगें ।

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था इस प्रकार की गई है…

1. 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।

2. 3 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से MKP चौक की ओर से भेजे जायेगें ।

3. 5 नम्बर रूट (ISBT रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें ।

4. प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात सिनेमा चकराता रोड़ कट से वापस भेजे जायेंगे ।

5. राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे ।

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था की जा रही है जिसमें
1. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें *दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर* जायेंगी ।

2. आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें *तहसील चौक* से वापस भेजी जायेंगी ।

3. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग*से वापस भेजी जायेंगी ।
बैरियर व्यवस्था के लिए
परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जायेगी।

आउटर प्वाईंट की अगर हम बात करे तो ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुध्दा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा ।
केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे ।
इनर प्वाईंट पर बात करे तो
रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैन्सडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।
पासधारकों / वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा । आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.