रायपुर क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन में 44 मकान मालिकों पर सत्यापन ना कराने पर ठोका ₹4,44,000 जुर्माना

देहरादून

 

अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु शपुलिस उप- महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी

द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर थाना प्रभारी रायपुर के द्वारा प्रातः 6 बजे से ऋषि नगर/ डांडा लखन /सोमनाथ नगर*मे किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। जहां पर कुल 240 मकान मालिकों को चेक किया गया जिसमें से 44 मकान मालिकों द्वारा अपने किरदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था जिनका मौके पर ₹10-10 हजार ( कुल ₹444000) का न्यायालय का चालान किया गया !

 

अभियान से पूर्व थाना प्रभारी रायपुर के द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरन इस प्रकार रहा…

1- कुल किए गए सत्यापन- 240

 

2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय-44

 

3- जुर्माना न्यायालय- ₹4,40,000

Leave a Reply

Your email address will not be published.