देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड के लिए आज भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत वाली खबर नहीं मिली। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य में मंगलवार को 317 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 90167 पहुंच गयी। हालांकि अभी तक 82243 संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक होकर घर भी जा चुके है।
प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5256 एवं अभी तक हुए मृत्यु में टोटल मरीज 1495 रहे।
अगर जिलावार संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो अल्मोड़ा में 6, चमोली 5, चम्पावत 11, देहरादून 128, हरिद्वार 22, नैनीताल 48, पौड़ी 12, पिथौरागढ़ 25, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी 12, उधमसिंहनगर 8 और उत्तरकाशी में 38 मरीज मिले हैं परन्तु बागेश्वर में कोई मरीज कोरोना संक्रमित नही मिला।